1449
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर की प्रमुख श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान (रजि.) द्वारा महेश नगर स्थित श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर बच्चों में सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सावन माह के दूसरे सोमवार को कल बीती रात्रि 8:30 बजे भगवान शिव को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लगभग 125 बच्चे बच्चियों ने भाग लिया, जिसमें आधे घंटे का पेपर हुआ।
कार्यक्रम संयोजक रमेश कुमार भराड़िया ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष पुष्कर सोनी, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र आगार, कोषाध्यक्ष रामसहाय काबरा, मंत्री दीपक तोषनीवाल, संरक्षक शिवप्रकाश पलोड़, श्रीनिवास भराडिया, कैलाशचंद्र शर्मा, राधेश्याम सोनी, हरि सिंह बोडाना, सुनील झंवर, गोपाल नाथ, शेषमुनी, मंगेश चौधरी, कंचन तोषनीवाल, उमा शारदा सहित कई गणमान्यजन व माताएं, बहने मौजूद थी। प्रतियोगिता के प्रथम 10 विजेताओं को 1 अगस्त को पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर व शेष सभी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।