views

सीधा सवाल। रावतभाटा। थाना क्षेत्र के धांगड़ मऊ खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गई। इस झगड़े में दो लोग लहूलुहान हो गए। इसके अलावा 3 अन्य को भी चोटें आई है। घायलों का उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए करवाया गया। दोनों पक्षों की और से थाने में रिपोर्ट दी है। एक पक्ष के उदयसिंह ने बताया कि प्रार्थी के परिवार के 3 सदस्य खेत पर ट्रैक्टर से हकाई कर रहे थे। इस दौरान करीब 30 से 40 लोगों न अचानक हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों के पास धारदार चाकू व अन्य हथियार थे। धारदार हथियार से प्रार्थी के पुत्र पर वार किया था। लेकिन पुत्र ने हमलावर हाथ से पकड़ लिया। इससे उसके हाथ की अंगुलिया लहूलुहान हो गई। मामले को लेकर थानाधिकारी मोहनसिंह शेखावत ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने चोटिल पक्ष के लोगो को अस्पताल भेज कर उपचार व मेडिकल करवाया। पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से मिली रिपोर्ट अनुसार मामले में जांच शुरू की है। भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी मोहनसिंह शेखावत ने बताया कि गांव धांगड़मउ खुर्द में कुल 17 बीघा जमीन का मामला है। इस जमीन में 8 बीघा जमीन की खातेदारी एक पक्ष के भरतपुर निवासी तेजसिंह पुत्र राजेन्द्र कोली के नाम है। वहीं उक्त जमीन के 7 बीघा जमीन पर पिछले 22 वर्षों से एक पक्ष के सुरेश लबाना निवासी धांगड़मउ का कब्जा चला आ रहा है। उक्त जमीन पर बुवाई करने की बात को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट हुई। एक पक्ष के प्रार्थी उदय सिंह का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगो ने धारदार हथियारों से हमला कर रामवीर सिंह पुत्र नवल सिंह तथा लवकुश पुत्र उदय सिंह को गंभीर घायल कर दिया। इधर, पुलिस का कहना है कि मौके पर किसी धारदार हथियार की बरामदी नहीं हुई। इधर, आपसी विवाद में करीब 5 लोग घायल हुए। इसमें एक पक्ष के रामवीर ओर लवकुश लहूलुहान हो गए। वहीं सुजान सिंह, उदय सिंह सहित दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के अंदरूनी चोंटे आई। पुलिस ने घायलों का मेडिकल व उपचार करवा कर मामले में जांच शुरू की।