1155
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। सर्दी के मौसम के चलते ही तापमान में दिन प्रतिदिन गिरावट होती जा रही है। पिछले दिनों के मुकाबले इन तीन दिनों में तापमान 10 से 12 डिग्री तक न्यूनतम पहुंच गया है वहीं अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री बना हुआ है। तापमान गिरावट के साथ ठंडी हवाएं भी अपने यौवन पर बहती रही है। पिछले दो दिनों में ठंडी हवाओं के साथ सर्दी ने जोर पकड़ा है। शनिवार प्रातः तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाओं ने आमजन को प्रभावित किया है। वही रात 12:00 के बाद से ही धुंध भी गिरने लगी है। सुबह दिन भी देर से निकलने लगा है इसके चलते वाहन चालकों को ड्राइव करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर उगते दिन में आसमान में लालिमा छाए सूर्य निकलता है । परेशान वाहन चालक अलवर निवासी रमेश चंद्र , किशन लाल यादव ने बताया कि वाहन चलाने में बहुत बड़ी रिस्क रहती है लेकिन प्रकृति की मार से कौन बचा सकता है। ऐसी सर्दी में किसान वर्ग खेतों में दिन-रात मेहनत करते हुए अपनी फसलों को पानी देता है। सर्दी के मौसम आते ही रातों के बनिस्पत दिन छोटे होने लगे हैं। ग्रामीण सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों में दिखने लगे हैं वहीं बाजारों में भी गर्म कपड़ों को लेकर जहां एक और जगह-जगह सेल लगी हुई है वही दुकानदार भी अपनी दुकानों पर भरपूर स्टॉक रखा हुआ है। ग्रामीण किसान खेत की मेंडो पर आग जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं वहीं ग्रामीण महिला पुरुष घरों बाजारों में सर्दी से बचाव के लिए धूप का आनंद उठा रहे हैं।