1932
views
views
निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से 45 वर्षों के माध्यम से हजारों लाभार्थी एवं कार्यकर्ता पहुंचेंगे जयपुर

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर जयपुर में आयोजित होने वाले लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से 2000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेने के लिए 16 दिसंबर, सोमवार शाम को करीब 45 बसों के माध्यम से जयपुर के लिए रवाना होंगे। रविवार को विधायक कृपलानी ने लाभार्थी सम्मेलन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं निंबाहेड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक से तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की।
पूर्व स्वायत शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि 17 दिसंबर, मंगलवार को जयपुर में आयोजित होने वाले लाभार्थी सम्मेलन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देंगे। कृपलानी ने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से करीब 45 बसों के माध्यम से 2000 से अधिक लाभार्थी, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे। इस संबंध में विधायक कृपलानी के नेतृत्व में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड सहित भाजपा पदाधिकारी लाभार्थी सम्मेलन को लेकर तैयारी में जूट हैं।