1512
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति कि घटियावली, शंभुपुरा, जालमपुरा एवं सेमलपुरा ग्राम पंचायतों में कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कठपुतली कार्यकम के जरिए जन सहभागिता से भू-जल प्रबंधंन एवं भू-जल संरक्षण करने कि जानकारी दी गई। कठपुतली कार्यक्रम में आए हुए कलाकारो ने सभी ग्रामीणो का मंनोरजन करते हुए जल संरक्षण करने के लिए जागरूक किया। कठपुतली कार्यकम खेल-खेल में जल संरक्षण करने के बारे में जानकारी दी पानी का महत्व समझाते हुए जल संरक्षण करने पर जोर दिया पानी को संचित करने के उपाय बताएं। ग्रामीण जनो ने जल संरक्षण का संकल्प लिया।
कठपुतली कार्यक्रम में डी.पी.एम.यु. के आईईसी विशेषज्ञ हरिशंकर शर्मा द्वारा ग्रामीणजनो को अटल भू-जल योजना के लक्ष्यों व उद्देश्यों कि जानकारी प्रदान की गई। कृषि एवं घरेलु कार्यों में जल बचत करने के विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा कि गई। कृषि विशेषज्ञ दिपेश मोहन शर्मा द्वारा कृषि में जल बचत हेतु ड्रिप एवं फव्वारा प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डी.पी.एम.यु. अटल भू-जल योजना से सुनिल कुमार, राधेश्याम गुर्जर, प्रमोद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।