views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी ने आज लोकसभा के शून्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र की अहम रेल परियोजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने मंदसौर-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा और नीमच-बेंगू-रावतभाटा-कोटा रेलवे लाइन को जल्द स्वीकृति देने की मांग की। सांसद जोशी ने सदन में बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र का प्रतापगढ़ जिला अब भी रेल सेवाओं से वंचित है। उन्होंने कहा, "हालांकि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में नई रेलवे लाइनों, विद्युतीकरण और दोहरीकरण जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, लेकिन प्रतापगढ़ और बेंगू क्षेत्र ऐसे इलाके हैं, जहां रेलवे की कोई सुविधा नहीं है।" उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मंदसौर-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा-डूंगरपुर नई रेलवे लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत हो चुका है। इसी तरह, नीमच-बेंगू-रावतभाटा-कोटा रेल लाइन के लिए भी फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी मिल चुकी है।
जोशी ने सरकार से आग्रह किया कि इन दोनों रेल परियोजनाओं को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना या किसी अन्य योजना के तहत शीघ्र स्वीकृति दिलाई जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा का लाभ मिल सके।