views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी।शहर के गोमाना दरवाजा बाहर स्थित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के114वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय शाखा के शाखा प्रबंधक तथा उनके साथियों द्वारा प्रतिभा खोज अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसमें बेहतर करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अर्थव शर्मा ने प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान रिजा काजी,अंशुल तिवारी वंदना धाकड़,प्रशांत पाटीदार रहे।सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार और प्रणाम पत्र प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया। इस मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मयंक जाजोरिया ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हर माह होना चाहिए,इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ तार्किक ज्ञान का भी विकास होगा।
शाखा प्रबंधक द्वारा प्रतियोगिता कराई गई, उससे बच्चे काफी खुश हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश वैष्णव ने बताया की इस तरह के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी हो इसके लिए हर जरूरी प्रयास किये जाएंगे।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सह प्रबंधक भीम सिंह सेन हेड कैशियर राजेश प्रजापति और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहकर प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।