1491
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान युवा बोर्ड व युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन नगर के हरीश आँजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। आयोजन को लेकर पूर्व तैयारी बैठक शनिवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें सीबीईओ राजेन्द्र कुमार चौबीसा ने बताया कि युवा महोत्सव में पंजीयन कार्य सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित होगी। विजेता प्रतिभागियो को समापन समारोह मे पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले महोत्सव में भाग लेंगे। युवाओं में प्रतिभा खोज के रूप में आयोजित इस महोत्सव की तैयारियों को मूर्त रूप दिया गया। तैयारी बैठक में एसीबीईओ लक्ष्मी नारायण शर्मा, आरपी अशोक कुमार भाटी आदि ने युवा महोत्सव को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये।