1806
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। मौसम में बदलाव के चलते शनिवार प्रातः से ही धुंध गिरने से जहां एक और ग्रामीण परेशान दिखे वहीं वाहन चालक भी अछूते नहीं रहे। पिछले एक सप्ताह से मौसम परिवर्तन के चलते सर्दी गिरने के साथ ही शीतलहर ने ग्रामीणों को झकझोर दिया। शीतलहर के चलते तापमान में दिन की अपेक्षा रात्रि में गिरावट देखी गई। रात्रि का तापमान 7- 8 डिग्री के आसपास रहा । वही दिन का तापमान 20 डिग्री के लगभग रहा। शुक्रवार रात्रि से ही तापमान में गिरावट के साथ 10:00 बजे बाद से ही धुंध के गोटे हवा में उड़ते दिखे। 2:00 बजे के लगभग तो वाहन चालकों को 15 मीटर दूर का भी दिखाई देना बंद सा हो गया। वाहनों पर लगी फोग लाइट भी बेअसर दिखी । वाहन चालक किशन लाल ने बताया कि निंबाहेड़ा से निकलने के बाद धुंध के चलते फोग लाइट भी काम नही कर रही थी । 10-12 मिटर तक भी पूरा नही दिखाई दे रहा था। शनिवार अल सवेरे धुंध कम ही थी लेकिन जैसे-जैसे दिन निकलता गया। वैसे वैसे धुंध बढ़ती गई। प्रातः 9:00 बजे बाद सूर्य निकलने के साथ ही धुंध कम हुई । तथा 11 बजे बाद हल्के तापमान के बढ़ने से जनजीवन सामान्य हुआ। फिर भी शीतलहर ने ग्रामीणों को गर्म कपड़ों में लपेटने को मझबूर किया। ज्यादा फोग गिरने से पेड़ पौधे की पत्तियां भी झरने लगी। ग्रामीण सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते रहे । किसान ऐसे मौसम में भी खेतों में पाणत करते दिखाई दिए। सूर्य के दक्षिणायन में होने से रात्रि की अपेक्षा दिन छोटे होने लगे हैं।