3087
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर के अम्बा माता खाल में प्रदूषण और गंदगी के कारण असंख्य मछलियों और अन्य मूक जीवों की मृत्यु हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खाल के पानी में बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां तैरती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो ने न केवल क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि नगरपालिका और संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खाल में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। वहीं, कुछ जानकारों का मानना है कि पानी में किसी प्रकार के रासायनिक छिड़काव की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उनका कहना है कि पानी में घुलने वाले रसायनों से ऑक्सीजन की कमी हुई, जिसके कारण मछलियां और अन्य जीव मारे गए। स्थानीय निवासियों ने नगरपालिका और संबंधित विभागों से तुरंत संज्ञान लेने और खाल की सफाई करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि खाल को प्रदूषण मुक्त करना बेहद जरूरी है, ताकि मूक जीवों की जान बचाई जा सके। इसके अलावा, यह भी मांग की जा रही है कि पानी में किसी प्रकार के रसायन का उपयोग हुआ है या नहीं, इसकी गहन जांच की जाए। यदि किसी की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।