5208
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सेगवा हाउसिंग बोर्ड उपनगर क्षेत्र के न्यू सीकर एकेडमी परिसर मे मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी ने बताया कि मारु औदिच्य समाज की नगर के प्रतिभाएं पूरे जिले में नाम कर रही है। शिक्षा, राजनीति, आर्थिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में यह समाज आगे बढ़ रहा है। समाज का यह स्नेह मिलन कार्यक्रम समाज को एकजुट करने में तथा अपना प्रतिनिधित्व करने में अग्रसर है तथा सांसद ने समाज के सभी सदस्यों को किसी भी प्रकार के ही सहयोग के लिए सदैव तैयार रहने के लिए आश्वास्थ किया है। कन्हैया लाल शर्मा ने कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज में अपने समाज की उपस्थिति सशक्त एवं प्रभावी ढंग से हुई है तथा मासिक बैठक करना भी सुनिश्चित हुआ है। योगेश शर्मा जिंक ने बताया कि जब तक समाज एकजुट नहीं रहेगा तब तक समाज का विकास होना मुश्किल है समाज के बच्चों को और प्रतिभाओं को शिक्षित करके आगे बढाने का अवसर देना चाहिए। विश्वनाथ भारद्वाज ने बताया कि ब्राह्मण समाज कर्मकांड, पूजा विधि, शिक्षा, उपनयन संस्कार के सहित समाज को दशा दिशा देता आया है और ब्राह्मण समाज नेतृत्व करता आया है अतः समाज के सभी सदस्यों को ब्राह्मणत्व का पालन करना करना चाहिए। संचालन करते हुए डॉक्टर प्रहलाद शर्मा ने कहा कि ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष करने के लिए सभी की सहमति हुई है तथा समाज के हर सदस्य की हर समय मदद करना, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा।प्रतिभा सम्मान, समाज की आचार संहिता,निर्वाचन,एकजुटता जैसी गतिविधियों पर बल देना चाहिए। घनश्याम शर्मा ने बताया कि संस्कार के बिना ब्राह्मण धर्म का पालन करना कठिन है इसके लिए तिलक, जनेऊ और शिखा ब्राह्मण समाज की पहचान है जो बरकरार रहनी चाहिए। राजेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे नहीं ऊर्जा संचार होता है तथा समाज में एक जुटता बढ़ती है। इस अवसर पर कन्हैया लाल शर्मा, डॉक्टर प्रहलाद शर्मा,राजेश शर्मा,योगेश शर्मा, दशरथ भारद्वाज, विश्वनाथ भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, पीयूष शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, घनश्याम शर्मा, हेमंत शर्मा, रोशन शर्मा, महेंद्र शर्मा, हीरालाल शर्मा, दीनदयाल भारद्वाज, लाभचंद तिवारी, प्रतिभा भारद्वाज, प्रद्युमन शर्मा, स्थानीय पार्षद दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।