2604
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के आपत्तिजनक बयान के विरोध में सोमवार को 'बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च' का आयोजन किया है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह गाडन ने बताया कि यह मार्च प्रातः 11:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी भवन, स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर कलेक्ट्री चौराहे तक निकाला जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस दौरान पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके पश्चात जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से गृह मंत्री अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन प्रभारी लाल सिंह झाला, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा, पूर्व विधायक शंकर लाल बेरवा, जिला संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पंचायत राज एवं नगर निकाय के जनप्रतिनिधि तथा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल होंगे।