1365
views
views

सीधा सवाल। कपासन। हजरत दीवाना शाह साहब रहमतुल्लाह अलेह के खलीफा हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह का 59वा उर्स शरीफ 22 दिसम्बर बरोज इतवार बाद नमाज ए ईशा महफिल ए मिलाद व महफिले समा से शुरू हुआ।हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह का उर्स शरीफ मोमिन मोहल्ला स्थित हजरत अब्बास अली की कुटिया हुजरा पर 22 दिसम्बर बरोज इतवार रात्रि को बाद नमाज ए ईशा महफिल ए मिलाद का आयोजन सहित तकरीर पेश की व उसके उपरांत महफिले समा का आयोजन किया।खादिम जाकिर हुसैन अंसारी के अनुसार 23 दिसम्बर सोमवार प्रातः 9:00 बजे मौलवी साहब के हुजरा शरीफ पर कुरान ख्वानी होगी उसके पश्चात आस्ताना पर दस बजे अलम पेश किया जाएगा। बाद नमाज जोहर दो बजे आस्ताना आलिया पर महफिल ए मिलाद व महफिले समा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कव्वाल हजरात अदबे कलाम पेश करेंगे। 4 बजे रंग पढ़ा जाएगा व कुल की फातिहा होगी और आम लंगर होगा।