1176
views
views

सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तस्वारिया में शनिवार को सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर शिवजी गौड के मुख्य आथित्य तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा की अध्यक्षता में मेंटोर मेंटी कार्यक्रम आयोजित कर समस्त विद्यार्थियों को ऊनी जर्सी वितरित किए गए।विद्यालय के आयोजक संस्था प्रधान सी पी सिरोया ने बताया कि आदि गौड़ वरिष्ठ नागरिक मंच उदयपुर के पदाधिकारीगण के द्वारा विद्यालय में नामांकित एक सो विद्यार्थियों को सर्दी के बचाव हेतु ऊनी जर्सी का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि गौड़ ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा , करियर गाइडेंस आदि के बारे में जानकारी दी गई । सी बी ई ओ गोपाल लाल शर्मा ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, जागरूकता एवं सुरक्षा के बारे में प्रकाश डाला। प्रेम कुमार शर्मा ने काव्य पाठ किया। संस्था प्रधान ने सभी अतिथियों का उपरना से स्वागत करते हुए विद्यालय विकास एवं पी एम श्री की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।पी ई ई ओ दिलीप कुमार उपाध्याय ने गुणवत्ता शिक्षा एवं सीखने के प्रतिफल पर उद्बोधन दिया। बामनिया सरपंच पुष्पा भट्ट ने पेयजल हेतु ट्यूबवेल की नई मोटर प्रदान की गई। इस अवसर पर वरिष्ठनागरिकजन शांतिलाल शर्मा, डॉ.अश्विनी गौड़,परमानंद शर्मा,कन्हैया लाल गौड,यदुनंदन गौड़,दुर्गा शंकर,बद्री नारायण गौड, श्रीधर,राजेंद्र गौड, शंकरलाल गौड, महिपाल आदि पदाधिकारियों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न फलदार एवं छाया दार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। हरिशंकर गौड ने नवीन विद्यालय परिसर में सरस्वती मंदिर बनाने की घोषणा की तथा इस मंदिर का बसंत पंचमी पर लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण जोशी ने किया। इस अवसर पर श्यामलाल गौड, गोविंद सिंह यादव, मोहन लाल,राम निवास , सुनीता गौड,पुष्पा बुनकर,रिजवाना खान,संगीता तिवारी,मेना कंवर शिशोदिया आदि स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया गए भंवरलाल सेन,किशनलाल खारोल, रामलालजाट आदि ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।