4137
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। संसार के मोह माया को त्याग कर जैन सन्यास जीवन अंगीकार करने वाली बहिन कोमल का वरघोड़ा जैन श्रावक संघ डूंगला के नेतृत्व में गजराज की सवारी के साथ निकाला। जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक ने बताया कि मुमुक्षु बहिन कोमल की दीक्षा 2 मार्च को ब्यावर शहर में संथारा विशेषज्ञ, छोटे जैन दिवाकर गुरुदेव धर्म मुनि जी महाराज साहब के श्री मुख से होगी। मुमुक्षु बहिन कोमल महासती प्रवचन प्रभाकर धर्म शेरनी धैर्य प्रभा जी के सानिध्य में धर्म छठा बिखरेगी। वरघोड़े का माहौल डूंगला में भव्य रहा । हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रह सका। दिवाकर नगरी डूंगला में धर्म का कोई सा भी प्रोग्राम हो सभी धर्म प्रेमी बंधु मन लगाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाते हैं । डूंगला नगर में जहां-जहां से भी वरघोड़े की सवारी गुजरी धर्म प्रेमी बंधुओ ने अपने प्रतिष्ठान अपने घर के सामने अल्पाहार की व्यवस्था रखी। जैन धर्म के अनुयायियों ने दोपहर 12:00 बजे तक अपनी दुकान फैक्ट्री गोदाम स्वैच्छिक बंद रखें। जैन श्रावक संघ के मंत्रिमंडल ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ का आभार प्रकट किया।