1617
views
views

सीधा सवाल। चितौडगढ। शहर के सैंती में स्थित वाटिका में रविवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ का 79 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा यज्ञ,हवन किया गया। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पुज्य तन सिंह के छवि चित्र पर संघ प्रमुख श्री द्वारा धूप दीप प्रज्वलन कर पुष्पार्पण किया गया। मंगलाचरण गणेश वंदना के बाद ध्वजारोहण किया गया। स्वयं सेविका मीना कुंवर चाकूड़ा ने प्रार्थना "क्षत्रिय कुल में..." करवाई।संघ केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली ने सहगान करवाया तथा अपने उद्बोधन में संघ के संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान साजियाली ने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ से जुड़कर समाज के बालक बालिकाओं को शिविर में भेजे ताकि उनमें संस्कार और अनुशासन बचपन से ही अंकुरित हो जाए। संघ की पत्र पत्रिकाएं घर पर मंगवाए और उन्हें अपने परिवार की महिलाओं,बालकों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। हमारे महापुरुषों से प्रेरणा ले।श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोल साहब सर द्वारा प्रेषित नव वर्ष संदेश का पठन दिलीप सिंह रूदने किया।
कार्यक्रम को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षत्रिय युवक संघ से जुड़कर ही आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। चित्तौड़गढ़ में रहकर वह क्षत्रिय युवक संघ से बचपन में ही जुड़ गए थे। क्षत्रिय युवक संघ हमें जीवन में अनुशासित तरीके से रहना सीखाता है ।
समारोह के मुख्य वक्ता संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बैण्या का वास ने कहा कि वर्तमान में क्षत्रिय समाज को तुलनात्मक अध्ययन करने की जरूरत है। हमें इस बात पर मंथन करने की जरूरत है कि हमारे पूर्वज क्या थे और हम क्या है। हमें हमारे पूर्वजों के पद चिन्ह पर चलकर समाज सेवा करने की जरूरत है। क्षत्रिय का पहला धर्म ही रक्षा और सेवा करना है । जिस तरह से राजपूत समाज में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में दिनों दिन गिरावट आ रही है उस पर भी मंथन करने की जरूरत है ।अपने बालक बालिकाओं को ऐसे समारोह में लाएं,शाखाओं, शिविरों में भेजें। हम संघ कार्य में नियमितता तथा निरंतरता का ध्यान रखें।
कार्यक्रम के समापन में संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेण्या का वास ने संघ का ध्वजावतरण किया। अंत में मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान क्षत्रिय समाज के सैंकड़ों महिला,पुरुष मौजूद थे।इस दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, उपखंड अधिकारी बिनु देवल,जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला,विधायक चंद्रभान सिंह आक्या,जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ोली,पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट,प्रधान देवेंद्र कंवर,जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, महामंत्री तेजपाल सिंह खोर,अनिरुद्ध सिंह भाटी,पूर्व प्रधान शक्ति सिंह मुरलिया, हर्षवर्धन सिंह रुद,नरपत सिंह भाटी,गजराज सिंह बराड़ा,मंगल सिंह खंगारोत,विक्रम सिंह झालरा,अजयपाल सिंह चरपोटिया,बालू सिंह जगपुरा, भंवर सिंह कांस्या,प्रवीण सिंह राठौड़,नरेंद्र सिंह लाखां का खेड़ा,लक्ष्मण सिंह भाटियों का खेड़ा,नरेंद्र सिंह नरधारी,सूर्यकरण सिंह अकोलागढ़,गजेंद्र सिंह कांस्या, लोकेंद्र सिंह रूद,जीवन सिंह नरधारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जोगेंद्र सिंह छोटा खेड़ा ने किया।