views

सीधा सवाल। सांवलियाजी। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु परिवार की तीन वर्षीय बच्ची प्रियंका खराड़ी दर्शन के दौरान भारी भीड़ में गुम हो गई। बालिका के पिता राजू खराड़ी, निवासी गांव खाखरा पाड़ा, थाना शिवगढ़, जिला रतलाम, मध्य प्रदेश, अपनी बेटी की तलाश में परेशान हो गए। यह घटना रविवार, 22 दिसंबर की है। बच्ची को एक यात्री द्वारा पुलिस थाना मंडपिया पहुंचाया गया, जहां थाना अधिकारी शीतल गुर्जर के निर्देशन में कार्रवाई शुरू की गई। कांस्टेबल जयदीप शर्मा ने तुरंत मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में प्रियंका के माता-पिता की तलाश शुरू की। पार्किंग, गोवर्धन बस स्टैंड, सांवरिया जी कस्बा और मीरा सर्कल की ओर गहन खोजबीन के बाद, कांस्टेबल जयदीप ने आखिरकार मंदिर परिसर में प्रियंका के माता-पिता को ढूंढ निकाला। इसके बाद बच्ची को पुलिस थाना मंडपिया लाया गया, जहां माता-पिता और बच्ची का पुनर्मिलन हुआ। अपनी बेटी को सही-सलामत देखकर माता-पिता भावुक हो गए और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने राजस्थान पुलिस और थाना मंडपिया के सभी पुलिसकर्मियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।