1680
views
views

सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोतीखेड़ा, हिंगोरिया में भामाशाह सुरेश जाट फौजी ने अपने माता व भामाशाह लीला जाट पटवारी के सहयोग से विद्यालय ओर आंगनवाड़ी छात्र छात्राओ को स्वेटर और टोपे वितरित किये गए।स्वेटर पाकर नन्हे छात्रों के चेहरे पर रौनक नजर आई,इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्याक दिनेश कुमार दायमा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।एवं बताया की कई ऐसे छात्र है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं।उनके लिए सर्दी के मौसम में भामाशाह द्वारा स्वेटर की व्यवस्था की गई हैं। बच्चो से बातचीत में भामाशाहो ने विद्यार्थियों को जीवन में पढाई का महत्व से अवगत करवाया व पढाई से ही जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है की शिक्षक धर्मराज जाट,गणेश नारायण माली द्वारा विद्यालय के बच्चो के लिए स्वेटर नहीं होने के लिए सोशल मीडिया पर अपील की। विद्यालय के बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवाने हेतु सर्दी की वर्दी अभियान चलाया जा रहा हैं।इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष किशन लाल जाट, भैरु लाल जाट, रामेश्वर बैरवा उप सरपंच आदि उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया गया।