1239
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से निर्देशित बाल वाटिका में मासिक बैठक का आयोजन किया जाना प्रस्तावित रहता है। इसी संदर्भ में दिसंबर माह की 23 तारीख को बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए अध्यापक महेश भट्ट ने बताया कि सरकार के नियमों के तहत प्रत्येक माह में आने वाले बालकों के जन्मदिन को उसी माह में मासिक बैठक के तहत मनाने के निर्देश है इसको लेकर माह दिसंबर में आने वाले बालकों के जन्मदिन को उनके अभिभावक के साथ 23 दिसंबर सोमवार को मनाया गया। बाल वाटिका इंचार्ज अनीता रेगर के साथ प्रीति बाला मौर्य ने बताया कि दिसंबर माह में 6 बच्चों का जन्मदिन आता है। इन सभी बच्चों के अभिभावक को इस मौके पर आमंत्रित किया गया तथा बच्चों के साथ ही केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को हैप्पी बर्थडे वाली टोपी पहनाई गई। हैप्पी बर्थडे के लोगों क्लासरूम में लगाए गए वही क्लास रूम को गुब्बारे से सजाया गया। बच्चों ने केक काटकर खुशी जाहिर की। वही परिजन भी खुश हुए। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच रोड़ीलाल खटीक ,भगवती लाल बोहरा, राजमल दर्जी, रोड़ीलाल मेघवाल विद्यालय के महेश कुमार भट्ट ,एनटीटी टीचर अनीता रेगर ,प्रीति बाला मौर्य, शारीरिक शिक्षक रतनलाल जाट ,अध्यापक वीरेंद्र कुमार अध्यापिका वर्षा लोहार, सीमा लखारा ,रानी सेन ,प्रदीप सिंह , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका के साथ विद्यालय के समस्त बालक बालिकाए उपस्थित थे।