views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। कस्बे में उदयपुर-मंगलवाड़-निंबाहेड़ा राजमार्ग पर रविवार को दिनभर वाहनों की भारी आवाजाही के कारण जाम की गंभीर स्थिति बनी रही। मालवा, वागड़, और हाड़ौती क्षेत्र से सांवलिया जी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के साथ निंबाहेड़ा के सीमेंट हब से गुजरने वाले ट्रक, डंपर, और ट्रेलरों की भरमार ने समस्या को और बढ़ा दिया। चिकारड़ा के बस स्टैंड पर पूरे दिन रोड पार करना ग्रामीणों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। हजारों श्रद्धालु दोपहिया और चारपहिया वाहनों से सांवलिया धाम की ओर जा रहे थे, जिससे कस्बे में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। रविवार को जाम के कारण वाहनों की कतारें 1 से 2 किलोमीटर तक लंबी देखी गईं। जाम में एम्बुलेंस, पुलिस वाहन, राजपत्रित अधिकारियों की गाड़ियां, और राजनीतिक नेताओं के वाहन भी फंसे रहे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात रहा, लेकिन अतिक्रमण और बेतरतीब वाहन पार्किंग ने समस्या को और गंभीर बना दिया। सांवलिया जी चौराहे से वोडाफोन टावर तक सड़क पर अतिक्रमण और सकड़े मार्ग के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। ठेले और बेतरतीब खड़े वाहन जाम की स्थिति को और बढ़ाते हैं। इसके अलावा, वाहन चालकों द्वारा आगे निकलने की होड़ में दो-तीन लाइनें बना लेने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सरकार ने इस राजमार्ग को फोर लेन बनाने की घोषणा कर दी है, और जनवरी में टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इस प्रक्रिया में दो साल लग सकते हैं, इसलिए ग्रामीणों ने तत्काल यातायात सुधार की मांग की है।