प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - पुण्यतिथि पर चेनपुरिया गौशाला में गायों को खिलाया गुड़ और चारा, दी श्रद्धांजलि
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। श्री भंवर माता दर्शनीय स्थल विकास एवं सेवा ट्रस्ट के मंत्री प्रह्लाद राय साहू के पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर साहू की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को चेनपुरिया स्थित श्री हुरा बा की गौशाला में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्व. चंद्रशेखर साहू की आत्मा की शांति के लिए गायों को गुड़ और हरी घास खिलाई गई। गौसेवा के प्रतीक स्वरूप गौशाला के सेवक हुरा बा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवारजन, मित्रमंडल और पार्टी प्रतिनिधियों ने स्वर्गीय साहू को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रहलाद राय साहू, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, भेरूलाल मोहिल, राजेंद्र माली, मिट्ठू लाल जणवा, मोतिलाल जणवा, डालचंद जणवा, सुरेश गुजराती, रामसिंह सोनी, अनिल बंबोरिया, गिरिराज सोनी, आकाश साहू, रमेश सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे।