3234
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। केन्द्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को नई दिल्ली में "सहकार से समृद्धि" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की राजधानी सहित सभी जिलों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसमें सहकारिता से जुडी संस्थाओं एवं लोगों की सहभागिता रहेगी। इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि विजन को साकार करने के लिए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, 10 हजार नवगठित पैक्स, डेयरी एवं मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ करेंगें। विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह होंगें। राजधानी जयपुर सहित सभी जिलों में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
नई दिल्ली में आयोजित उक्त कार्यक्रम 10 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगा जिसमें दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक केन्द्रीय सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिले में उक्त कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 बजे से इन्दिरा प्रिर्यदर्शनी ऑडिटोरियम चित्तौडगढ में आयोजित होगा जिसमें अतिथियों की उपस्थिति में उक्त सीधे प्रसारण के अतिरिक्त एमपैक्स पंजीयन प्रमाण पत्र, गोपाल क्रेडिट कार्ड, माईको एटीएम कार्ड, रूपे किसान कार्ड, वितरीत किये जायेगें।