1008
views
views

सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय समरथपूरा छापरी में भामाशाह के सहयोग से विद्यालय ओर आंगनवाड़ी के 49 छात्र छात्राओ को स्वेटर और टोपे वितरित किये गए।स्वेटर पाकर नन्हे छात्रों के चेहरे पर रौनक नजर आई,इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्याक इसाक मोहम्मद द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।एवं बताया की सर्दी के मौसम में भामाशाह द्वारा स्वेटर की व्यवस्था की गई हैं।बच्चो से बातचीत में भामाशाहो ने विद्यार्थियों को जीवन में पढाई का महत्व से अवगत करवाया व पढाई से ही जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर बद्री जाट, दिनेश पाराशर, कुलदीप जाट कालू सुथार, नारायण जी जाट, देवेंद्र जायसवाल, रतन सिंह एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।