1848
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। "पेंशनर्स के अनुभव का लाभ समाज को मिलता रहा है। उक्त विचार सांसद सी पी जोशी ने रविवार को पेंशन समाज के भवन में पेंशन समाज के 42 वे वार्षिक अधिवेशन को बतोर प्रमुख अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को लंबे समय तक अपने-अपने राजकीय सेवा के दौरान कार्य करने का लंबा अनुभव है। प्रमुख अतिथि सांसद जोशी ने कहा कि पेंशनर्स के अनुभव का लाभ व सुझाव क्षेत्र के विकास में हम जनप्रतिनिधियों को भी मिलता रहा है जिनको हम क्रियान्विन करने का प्रयास करते हैं । उन्होंने पेंशनर्स समाज को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने की ईश्वर से मंगलमय कामनाएं करते हुए युवाओं के मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। सांसद जोशी ने इस अवसर पर रेल सेवाओं के विस्तार व बस स्टाप के विकास करने व सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहने का भी आश्वासन दिया । अधिवेशन में मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आंक्या ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवेशन से पेंशन समाज में परस्पर मेलजोल में अभिवृद्धि होकर अपनी समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा होकर मार्ग प्रशस्त हो जाता है। मुख्य अतिथि विधायक चन्द्र भान सिंह आक्या ने पेन्शनर्स समाज की समस्याओं व उनकी आवश्यकताओं के निराकरण के लिए व्यक्तिगत रूप से भी वे हर संभव मदद करने को तैयार है। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर्स अपने अनुभव से प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें ।उन्होंने पेंशनर्स समाज से अपेक्षा करते हुए युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने एवं सामाजिक सरोकारों के विषय एवं सुझाव प्रशासन को अवगत कराने का भी आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इस अवसर पर पेंशनर्स समाज की विवरणिका 24 का विमोचन करते हुए आरजीएचएस पर भी विचार व्यक्त किये। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पेंशनर्स के अधिकार सदैव सुरक्षित रहेंगे तथा त्रुटियो के सुधार के लिए प्रदेश संगठन सदैव प्रयासरत है । प्रदेशाध्यक्ष मनोहर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने पेंशनर्स के कल्याण के लिए कई वित्तीय सुविधाएं प्रदानकी है । उन्होंने पेंशनर्स से समाज व देश हित में युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है । उन्होंने पेंशनर्स की लम्बित मांगों के निराकरण बाबत उन्होंने सतत राज्य सरकार व संबंधित अधिकारियों के निरंतर में संपर्क में रहने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक चंदेल ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशनर्स अपने हको के लिए जागरूक रहे। उन्होंने जीवन प्रमाण पत्र यथा समय दाखिल करने पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पेंशनर्स सदैव प्रशासन को हर संभव सहयोग करता आया है। इस अवसर पर दशोरा ने उत्तराखंड की आपदा, कोरोना काल में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में चित्तौड़गढ़ जिले की तरफ से सर्वाधिक राशि 33 लाख 76000 रूपये पेंशनर समाज द्वारा संग्रहित कर भेजी गई । उन्होंने बताया कि शहीदों के सम्मान में आर्थिक संग्रह की राशि का भी योगदान कर प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया गया। जिसके परिणाम स्वरुप राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिला शाखा को पुरस्कृत किया। अधिवेशन में लक्ष्मी नारायण दशोरा द्वारा समर्पण भाव से की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र का वाचन एवम प्रतिवेदन जिला मंत्री गिरिराज प्रसाद शर्मा द्वारा करने के बाद जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिलाध्यक्ष दशोरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें शाल ओढा, मेवाड़ी पगड़ी धारण करा एवं ऊपरना पहना स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर भोपाल सागर उप शाखा द्वारा भी लक्ष्मी नारायण दशोरा का भी स्वागत अभिनंदन किया गया। अधिवेशन मैं भामाशाह प्रवीण व पायल खमेसरा का भी अभिनन्दन किया गया। अधिवेशन में पेंशनर्स समाज को डेढ़ लाख रुपए का योगदान देने पर संगठन के संरक्षक एवं वयोवृद्ध पेंशनर कान सिंह शक्तावत का पेंशनर्स समाज की ओर से अधिवेशन के सहसंयोजक सत्यनारायण ईनाणी द्वारा किए गए प्रशस्ति पत्र के वाचन के बाद प्रशस्ति पत्र को जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा शक्तावत को प्रदान करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स समाज के भवन के भौतिक विकास में श्रेष्ठ प्रेरक के रूप मे जफरुल्ला खां का जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा भी सम्मानित किया गया। अधिवेशन में वित्तीय सलाहकार अलानूर खा ने पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर को सरकारी स्तर पर मनाने की मांग की जिसका अधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही शशि रंजन तिवारी ने वयोवृद्ध पेंशनर्स के लिए आर जी एच एस में आ रही तकनीकी अड़चनों पर प्रकाश डालते हुए पेंशनर्स के लिए राहत देने की मांग की। जिला प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में पूर्व विधायक व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ,अनिल ईनाणी, जिला कोषाधिकारी दीपेंद्र सिंह झाला, पूर्व पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बसंतीलाल जैन, सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान के जिला अध्यक्ष लाल सिंह भाटी, जोहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रचुर गुप्ता व धर्मेन्द्र भींचर मुख्य प्रबंधक ने भी अधिवेशन को बतोर विशिष्ट अतिथि संबोधित किया। अधिवेशन का संचालन डॉक्टर नेमीचंद अग्रवाल, सत्यनारायण ईनाणी एवं मधुबाला जैन ने किया। अतिथियों , पेंशनर्स व विभिन्न भामाशाहों का सम्मान पेंशनर्स समाज के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने किया। जिला प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा के अनुसार जिले की विभिन्न उप शाखाओ के 80 वर्ष से अधिक 385 पेंशनर्स , 11 भामाशाहों , साथही अपनी अपनी उप शाखाओ में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अध्यक्ष व मंत्री को पेंशन गौरव से सम्मानित किया। अधिवेशन में अतिथियों ने विभिन्न उप-शाखाओं के पेंशनर्स को शाल ओढा, ऊपरना पहना व मेवाड़ी पगड़ी धारण करा सम्मान भी किया।