चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - युवा पीढ़ी को अपना स्टार्टअप अपना कर स्वावलंबी बनने का सुअवसर है कौशल विकास- कृपलानी
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

पाली / नवनियुक्त एसपी पूजा अवाना ने संभाला कार्यभार

  • बड़ी खबर

पाली/ परशुराम महादेव पैदल संघ पहुँचा पाली,भजन संध्या हुई आयोजित

  • बड़ी खबर

पाली / हरित राजस्थान के लिए खीमावत ट्रस्ट की पहल

  • बड़ी खबर

पाली/ जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* पाली / नवनियुक्त एसपी पूजा अवाना ने संभाला कार्यभार * पाली/ परशुराम महादेव पैदल संघ पहुँचा पाली,भजन संध्या हुई आयोजित * पाली / हरित राजस्थान के लिए खीमावत ट्रस्ट की पहल * पाली/ जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण * पाली/ लाखोटिया मेले की तैयारियां शुरू भक्ति संध्या प्रतियोगिता 4 अगस्त को * पाली/ सखी वन स्टॉप सेंटर का प्राधिकरण सचिव भाटी ने किया निरीक्षण * पाली/ जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश * पाली/ मारवाड़ जंक्शन पुलिस थाने के ASI पर गंभीर आरोप * पाली/ हाईवे पर अवैध केमिकल तस्करी का भंडाफोड़,टैंकर चालक गिरफ्तार * पाली/ हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाली की बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन * पाली/तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न * पाली/ केबिन के बाहर सो रहे सरकारी कर्मचारी की करंट लगने से मौत * पाली / युवा पीढ़ी को खराब नहीं होंगे देंगे-पूजा अवाना * चित्तौड़गढ़ - विद्यार्थियों से यौन उत्पीड़न करने वाला शिक्षक सेवा से बर्खास्त, वीडियो साक्ष्यों ने खोली पोल * पाली में रातभर बारिश, सड़कें जलमग्न, बस्तियों में भरा पानी
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* पाली / नवनियुक्त एसपी पूजा अवाना ने संभाला कार्यभार * पाली/ परशुराम महादेव पैदल संघ पहुँचा पाली,भजन संध्या हुई आयोजित * पाली / हरित राजस्थान के लिए खीमावत ट्रस्ट की पहल * पाली/ जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण * पाली/ लाखोटिया मेले की तैयारियां शुरू भक्ति संध्या प्रतियोगिता 4 अगस्त को * पाली/ सखी वन स्टॉप सेंटर का प्राधिकरण सचिव भाटी ने किया निरीक्षण * पाली/ जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश * पाली/ मारवाड़ जंक्शन पुलिस थाने के ASI पर गंभीर आरोप * पाली/ हाईवे पर अवैध केमिकल तस्करी का भंडाफोड़,टैंकर चालक गिरफ्तार * पाली/ हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाली की बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन * पाली/तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न * पाली/ केबिन के बाहर सो रहे सरकारी कर्मचारी की करंट लगने से मौत * पाली / युवा पीढ़ी को खराब नहीं होंगे देंगे-पूजा अवाना * चित्तौड़गढ़ - विद्यार्थियों से यौन उत्पीड़न करने वाला शिक्षक सेवा से बर्खास्त, वीडियो साक्ष्यों ने खोली पोल * पाली में रातभर बारिश, सड़कें जलमग्न, बस्तियों में भरा पानी

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
निकटवर्ती गांव जावदा में स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कौशल विकास योजना के तहत हेल्थ एंड केयर व्यावसायिक शिक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को कौशल विकास किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी रहे, वहीं अध्यक्षता निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के प्रधान बगदीराम धाकड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खोर, कालूराम धाकड़, फतेह लाल मेनारिया, रंगलाल मेनारिया, शांतिलाल मेनारिया, रत्नेश छाजेड़, मुन्नालाल धाकड़, श्यामलाल जाट, मुकेश धाकड़ आदि मंचासीन रहे।
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के संस्था प्रधान अरविंद कुमार मूंदड़ा ने बताया कि सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर 58 विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा कौशल विकास किट वितरित किए गए, जिसमें 18 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरण हैं तथा सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा के 100 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि एवं विधायक कृपलानी ने अपने उद्बोधन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास में सतत कार्य किए जाने की बात कही, जो राष्ट्र की पहचान बनाने में मिल के पत्थर साबित हो रहे हैं। युवाओं के लिए नित नवीन योजनाएं आसान लोन प्रक्रिया, स्टार्टअप हेतु प्रोत्साहन योजनाएं प्रारंभ की गई है। कृपलानी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। छात्रों को विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास हेतु प्रशिक्षित किया जाना जिससे वे अपने भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकें, उल्लेखनीय है। इस अवसर पर विद्यार्थियों से भी मुख्य अतिथि कृपलानी ने कई प्रश्न पूछे। विधायक कृपलानी द्वारा प्रथम वर्ष में ही कन्या महाविद्यालय स्वीकृत कर शुरू करने पर कक्षा 12 की छात्राओं व महिला कार्मिकों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीएमएफटी मद से 44 लाख रुपए से निर्मित होने वाले जावदा विद्यालय में दो कक्षा एवं धीनवा विद्यालय के दो कक्षा कक्षों का शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर कई ग्रामवासी कृष्णकांत शर्मा, विष्णु धाकड़, ललित मेनारिया, पूरन धाकड़, राजमल धाकड़, जगदीश जोशी, ओंकार लाल, कमलेश, विनोद, पुष्कर, रवि, विष्णु मेनारिया आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही विद्यालय परिवार के सदस्य बंसीलाल सुथार, कीर्तिका आमेटा, रतनलाल सरगरा, रमेशचंद्र शर्मा, मुकेश कुमार जोशी, अनिता कुमावत, पूर्णिमा भटनागर, निर्मला धाकड़, मनोज शर्मा, दीपिका धाबाई, प्रकाश चंद्र जांगिड़, सुनीता मीणा, किशन शर्मा ,निर्मल जोशी, राजेंद्र आमेटा, मयंक चौधरी, अशोक कुमावत, परख कुशवाहा, मत्तू देवी, राकेश कुमार, कपिल चंदेल, अखिलेश सोलंकी, विकास कुमार, कुलदीप तोतला, लीला शर्मा, हेमराज मेनारिया, कैलाश जाखड़, कुशल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत चौधरी ने किया।


What's your reaction?