4326
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर संस्थान की वार्षिक बैठक बोजुंदा स्थित हनुमान मंदिर में रखी गई। जहां संस्थान के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से भरत माहेश्वरी को अध्यक्ष, सत्यनारायण व्यास को सचिव, रमेश कुमावत को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया। सभी पदों का प्रस्ताव ऋतुराज पालीवाल ने रखा। लक्ष्मी लाल चेंजेर एवं हीरालाल ने अनुमोदन किया। बैठक में अपने नगर के विकास में तकनीकी रूप से किस प्रकार सहयोग कर अपनी भागीदारी का निर्वाह करें। सेवा के कार्यों में भी तकनीक के द्वारा विकास के लिए भी चर्चा की गई। जिसमें किसी अ विकसित विद्यालय को गोद लेकर संस्थान के द्वारा उसका विकास किया जाए। ऐसा सर्वसम्मति से तय किया गया। किसी भी नवाचार को तकनीक से संबंध कर उसको और अधिक विकसित करने की भी चर्चाएं की गई।