2583
views
views

सीधा सवाल। राशमी। राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 बजट घोषणा के तहत राशमी में चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण के लिए जिला कलेक्टर ने जमीन का आवंटन कर दिया है। चिकित्सालय का नवीन भवन राशमी व उपरेडा के मध्य बनेगा। भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु जिला प्रशासन ने उपखंड अधिकारी से प्रस्ताव प्राप्त किए थे। जिसमें उपरेडा ग्राम पंचायत की चारागाह आराजी नंबर 431 रकबा 0.4532 हेक्टर में से 0.4432 हेक्टर एवं बिलानाम आराजी 432 रकबा 0.0567 हेक्टर कुल 0.4999 हेक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव विधिवत्त मानक प्रारूप में ग्राम पंचायत उपरेडा के कोरम प्रस्ताव एवं अनापत्ति के प्रस्तुत किए गए थे। इस पर जिला कलेक्टर ने भूमि आवंटन के अपने अधिकार का उपयोग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सा विभाग को 99 वर्ष की लीज पर भूमि का निःशुल्क आवंटन कर दिया।जिला कलेक्टर ने राशमी तहसीलदार को उक्त आवंटन को राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करने के साथ ही नशे में आवश्यक तरमीम करने के भी निर्देश दिए। साथ ही यह भी बताया कि वर्तमान में आबादी के मध्य स्थित चिकित्सालय भवन का उपयोग भविष्य में चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग स्टाफ के आवास के रूप में किया जाएगा।