views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गुरुवार को गैल इंडिया की सी एस आर गतिविधियों के तहत एवं महावीर इंटरनेशनल दिल्ली व महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट चित्तौडगढ़ द्वारा महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय ओछड़ी में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण में 367 रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर का शुभारंभ प्रभा गौतम अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन चित्तौड़गढ़ , जोन चेयरमैन सी एम बोकड़िया, जोन सचिव प्रवीण जैन,अध्यक्ष अभय संजेती द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। अतिरिक्त कलेक्टर ने चिकित्सालय में कैंप की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रोगियों के साथ बातचीत की। उन्होंने गेल इंडिया एवं महावीर इंटरनेशनल को चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में रोगियों तक सहायता पहुंचाने के लिए आभार प्रकट किया और जिला प्रशासन द्वारा किसी भी सहायता के लिए आश्वासन दिया। शिविर में 114 रोगियो को नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया । 78 रोगियों का रक्तचाप चेक किया गया जबकि 71 रोगियों की ब्लड शुगर की जांच की गई। डा आर एन खेडिया द्वारा 48 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 56 रोगियों का सीबीसी टेस्ट किया गया। कुल ओपीडी 367 रही।
कुल 31 नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई जबकि 20 व्यक्तियों को निशुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए।
उचित परीक्षण के पश्चात 41
नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया । चयनित रोगियों के महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रतिष्ठा छिपा एवं टीम द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जायेंगे।
शिविर में चिकित्सा सेवा संस्थान द्वारा सीबीसी वेन एवं राकेश चौधरी का सहयोग प्रदान किया गया।
महावीर इंटरनेशनल के शिविर प्रभारी प्रकाश पोखरना , के एम मेहता, राजेंद्र संचेती , बसन्ती लाल मेहता , सी पी जैन एवं वीर पारस पोखरना ने सेवाएं प्रदान की।