3444
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार अवैध लकड़ीयों को परिवहन करने का कारोबार जोरो से फल फूल रहा है, इसी को लेकर वन विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाईयां भी की जा रही है, इसी के अंतर्गत वन विभाग चित्तौड़गढ़ रेंज की टीम ने बुधवार रात्रि नाकेबंदी के दौरान मिनी ट्रक में भरकर जा रहे महुआ की लकड़ी बरामद करने के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में विगत कई लंबे समय से अवैध तरीके से लकड़ी परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी इस पर विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है और इसी के अंतर्गत बुधवार रात्रि मुखबिर की सूचना के आधार पर माता जी की पांडोली और कश्मीर के बीच में नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक में बड़ी मात्रा में महुआ की लकड़ी मिली जिसका वजन लगभग 5 टन है उन्होंने बताया कि इसमें मिनी ट्रक चालक और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है दोनों से पूछताछ की जा रही है कि यह लकड़ी कहां से लाई गई और कहां पहुंचाई जा रही थी
कार्यवाही करने वाली टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा,पंकज कुमार वैष्णव, भूपेंद्र खटीक, विशाल मीणा, भंवर कंवर झाला, राजेंद्र सिंह हाडा शामिल रहे l