12999
views
views

सीधा सवाल। भादसोड़ा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदल गया हैं। भादसोड़ा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मामूली बारिश और बूंदाबांदी हुई। वहीं दिनभर कोहरा छाया रहा एवं ठंडी हवा चली। बदलते मौसम को लेकर अफीम उत्पादक किसान चिंतित हैं। काश्तकार कमलेश जाट और राधे सुथार ने बताया कि अफीम की फसल बहुत ही संवेदनशील होती है, बदलते मौसम को लेकर अफीम फसल में पीलापन और फफूंदजनित रोग होना चिंता का विषय हैं।