views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में गौसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नरसी जी का पावन चरित्र एवं नानी बाई के मायरे के भव्य आयोजन की तैयारियों के तहत आगामी 29 दिसंबर को प्रातः 7 बजे विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रशासनिक संत हरे कृष्णा प्रभु के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रभात फेरी चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के सुभाष चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ऐतिहासिक दुर्ग पर पहुंचेगी। आयोजन समिति के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य गौसेवा के प्रति जागरूकता फैलाना और आगामी 11 से 14 जनवरी तक होने वाले नानी बाई के मायरे जैसे ऐतिहासिक आयोजन के लिए जनसमर्थन जुटाना है। हरे कृष्णा प्रभु के नेतृत्व में पिछले ढाई वर्षों से गांव-गांव और शहर-शहर में गौमाता की कथाएं आयोजित की जा रही हैं। घायल, बीमार, और निराश्रित गौमाताओं के लिए चित्तौड़गढ़ में गौ चिकित्सालय और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह मायरा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, नीमच, राजसमंद, पाली, जालोर, और उदयपुर जिलों से आने वाले भक्तों में आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की बुकिंग की जा चुकी है। कथा स्थल लालजी का खेड़ा पर तैयारियों का जायजा लेकर उन्हें अंतिम रूप दिया गया है।
आयोजन समिति ने चित्तौड़गढ़ के सभी निवासियों और प्रभु प्रेमियों से अपील की है कि वे 29 दिसंबर को आयोजित प्रभात फेरी और मायरा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें। गौमाता के लिए गुड़, तेल, चारा, और तन-मन-धन से अपना योगदान अर्पित करें।