1701
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निकटवर्ती घोसुंडा गांव में स्थित अखिल भारतीय खोईवाल परिवार की सती माता का दान पात्र समाज के लोगों की उपस्थिति में खोला गया। खटीक समाज घोसुंडा के अध्यक्ष शंकरलाल खटीक ने बताया कि दान पत्र की गणना के बाद कुल 3850 रुपए प्राप्त हुई। समाज के सचिव सुरेश खोईवाल ने बताया कि दान प्राप्त से प्राप्त राशि का उपयोग मंदिर के विकास कार्य में होगा।
समाज के संरक्षक मोती लाल खोईवाल ने बताया कि भारत के सभी खोईवाल परिवार की कुल देवी सती माता घोसुंडा में स्थित है। जो कि पिछले 800 साल से भी अधिक समय से घोसुंडा में स्थित है। और जितने भी खोईवाल परिवार बाहर रह रहे हैं वह यहीं से निकले हुए हैं। सती माता कमेटी के संयोजक सुरेश खोईवाल ने बताया कि आगामी समय में कमेटी की पूरी टीम गांव गांव का दौरा करके सती माता विकास हेतु राशि एकत्रित करेगी और मंदिर में विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर मोहनलाल, कैलाश चंद्र, मोतीलाल, रमेश चंद्र, शंकर लाल, सुरेश कुमार, गोवर्धन बागेश्वर की उदय लाल आदि उपस्थित थे।