1008
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। तीन दिवसीय गर्ग ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। कार्यकम संयोजक दिनेश गर्ग ने बताया कि समापन पर हुए मैच में गर्ग इलेवन स्टार भीलवाड़ा विजेता तथा एनबी क्लब फलीचड़ा उपविजेता रही।
समापन कार्यकम में चित्तौड़गढ़ प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, प्रधान देवेंद्र कवर, सूरत आश्रम के महंत भारत मुनि महाराज उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर शुभकामनाएं दी।
कार्यकम में संरक्षक सूर्यप्रकाश गर्ग, गणेश गर्ग, समिति के विशाल गर्ग, चंचल गर्ग, गोपाल गर्ग, सोहन गर्ग, अशोक गर्ग, राधेश्याम गर्ग, मनोज गर्ग, पंकज गर्ग, राहुल गर्ग, अर्जुन गर्ग सहित खेल प्रेमी व समाजजन उपस्थित रहे।