3675
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका के वार्ड संख्या 17 ओबीसी महिला के उप चुनाव के लिए सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। भाजपा की ओर से रुबीना बानो, कांग्रेस की ओर से तस्नीम बानो और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शबीना बानो ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए। इस वार्ड की पार्षद शहनाज बेगम का एक जून को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है। सोमवार को सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी रुबीना बानो ने रिटर्निंग अधिकारी राजेश सुहालका के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, जी एस एस अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सिरोया, एससी मोर्चा के भागीरथ चंदेल, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, गोपाल पूर्बिया और शंभूलाल बागड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय में उपस्थित रहे।निर्वाचन विभाग द्वारा जारी नगर पालिका उपचुनाव हेतु प्रकीया के तहत 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जनवरी नामांकन वापसी की अंतिम तिथि,तीन जनवरी चुनाव चिह्न आवंटन,नौ जनवरी मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।दस जनवरी मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू की जाएगी।इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी तस्नीम बानो ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरू लाल चौधरी, शंकर लाल, पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा, हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी, ललित टांक, पार्षद लोकेश राव, रोशन सोनी, पूर्व पार्षद राजीव सोनी, मदन कुमावत, अशरफ हुसैन, मोहम्मद यूनुस और संगठन महासचिव गुड्डू खान सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। निर्दलीय प्रत्याशी शबीना बानो ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भी समर्थकों की एक बड़ी संख्या मौजूद रही।