views

सीधा सवाल। चितौडगढ। 67 वी नेशनल ओपन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ से एक साथ गुरु शिष्य का नेशनल शूटिंग स्क्वाड में चयन हुआ है ।
अभी 67 वीं नेशनल ओपन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता दिल्ली व भोपाल में चल रही है । दी लीजेंड शूटिंग रेंज के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि 10 मीटर पिस्टल सीनियर में रेंज की कोच स्वाति श्रीवास्तव ने दिल्ली में आयोजित 67 वीं नेशनल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में नेशनल क्वालीफाई कर अन्तराष्ट्रीय ट्रायल के लिए पहुंची । रेंज की ही राइफल शूटिंग खिलाड़ी कनिष्का कंवर भाटी पुत्री श्रवण सिंह भाटी ने 10 मीटर सब यूथ कैटगरी में राइफल में भोपाल में आयोजित 67 वी नेशनल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में नेशनल क्वालीफाई किया। वही मनीषा मीणा ने 10 मीटर पिस्टल जूनियर कैटेगरी में नेशनल क्वालीफाई किया ।
चितौड़गढ़ रेंज में कोच स्वाति श्रीवास्तव एवं कनिष्का कंवर भाटी शिष्या हैं , दोनों गुरु शिष्य का एक साथ नेशनल शूटिंग स्क्वाड में चयन हुआ है ।