views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के चित्तौड़ प्रांत का 60वां प्रांत अधिवेशन 27 से 29 दिसंबर तक उदयपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में चित्तौड़ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा ने अगले सत्र के लिए प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की। इस दौरान हर्ष अग्रवाल को प्रांत इंडिजिनियस सह संयोजक का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। हर्ष अग्रवाल विद्यालय के समय से ही विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं और 2017 से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में संगठन की सेवा कर रहे हैं। वे इससे पहले प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, जिला समिति सदस्य, तहसील संयोजक और सह संयोजक जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। अधिवेशन में 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और संगठन के उद्देश्यों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। हर्ष अग्रवाल की नियुक्ति पर संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।