3213
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। मंगलवाड़ निंबाहेड़ा राजमार्ग पर चिकारड़ा के वोडाफोन टावर के निकट मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से चार घायल। जानकारी में सामने आया कि नए साल के अवसर पर सांवलिया धाम को जाने वाले यात्रियों की रेलम पेल के चलते दो बाइक आपस में आमने-सामने टकरा गई जिसमें सांवलिया धाम को जाने वाले धामेड़ी जिला रतलाम के रहने वाले कमल तथा उसका साथी अनिल वही सांवलिया जी की ओर से आने वाली बाइक पर पवन पिता मोतीलाल पाटीदार कृष्ण पाल पिता भेरु सिंह राजपूत निवासी मनासा खुर्द की आमने-सामने टक्कर होने से चारों घायलों को चिकारड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। जानकारी मिलते ही चिकारड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाइक चालकों द्वारा हेलमेट लगाए जाने से उनकी जान बच गई लेकिन हेलमेट टूट गए । क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस चौकी ले जाया गया । दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । यहां यह बता दे की चिकारड़ा में तीन-चार डार्क जोन होने के बाद भी पीडब्ल्यूडी द्वारा डार्क जोन को लेकर कोई ऐतिहात नहीं बरता गया है। कहीं कोई दिशा सूचक नहीं तो कहीं स्पीड ब्रेकर भी नहीं लगाए गए हैं। इन डार्क जोन के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।