views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्रीय नागरिकों ने सांसद सीपी जोशी और विधायक श्रीचंद्र कृपलानी को पत्र लिखकर बंद पड़ी रोडवेज बस सेवाओं को पुनः संचालित करवाने की मांग की है। पत्र में बताया कि पूर्व में परिवहन विभाग द्वारा संचालित उदयपुर, फालना, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, और प्रतापगढ़ की बसें विभिन्न मार्गों पर चलती थीं, लेकिन अब इनका संचालन बंद कर दिया गया है।
नागरिकों का कहना है कि बसों के बंद होने से यात्री निजी बसों और अनाधिकृत वाहनों पर निर्भर हो गए हैं, जिनका किराया अधिक है और यात्रा असुविधाजनक हो गई है। निजी वाहन संचालकों की मनमानी और समय पर गंतव्य तक न पहुंचने की समस्या ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पत्र में बताया कि प्रमुख रूप से उदयपुर-नीमच (वाया कानोड़, भिंडर) और मंगलवाड़-छोटी सादड़ी (वाया डूंगला) मार्ग पर बस सेवाओं को पुनः चालू करने की मांग की गई है। इसके अलावा, झालावाड़-नीमच (वाया मनासा) और अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी बस संचालन की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने यह भी बताया कि छोटीसादड़ी बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहले एक बुकिंग घुमटी और क्लर्क उपलब्ध था, लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को टिकट और पूछताछ के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
लोगों ने जनप्रतिनिधियों मांग कि है इस मामले को गंभीरता से लें और बंद पड़ी रोडवेज सेवाओं को शीघ्र चालू करवाएं।