views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। तहसील क्षेत्र के किसानों को अपनी कृषि भूमि को जन आधार से लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज संबंधित पटवार हल्का पटवारी के पास जमा कराए। इसके लिए 3 जनवरी से 7 जनवरी तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
तहसीलदार राजकुमार सारेल ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत जन आधार कार्ड की प्रतिलिपि और समस्त खातों की जमाबंदी नकल प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
शिविर 3 जनवरी से 05 जनवरी तक
छोटीसादड़ी, चान्दोली, करजू, जलोदाजागीर, रम्भावली, कारुण्डा, बसेड़ा, कालाकोट, केसुन्दा, नाराणी, साटोला, अम्बावली, धोलापानी, सेमरड़ा, पीलीखेड़ा, सियाखेड़ी, मानपुरा जागीर में शिविर लगेंगे। 6 से 7 जनवरी तक गोमाना, पिथलवड़ीकलां, बम्बोरी, सूबी, बरेखन, गणेशपुरा, जलोदिया केलुखेड़ा, सेमरथली, स्वरुपगंज, गागरोल, उण्डावेला, बम्बोरा जागीर, हड़मतिया जागीर में शिविर आयोजित होगा। किसान समय पर शिविर में पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा कर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें।
क्यों है यह जरूरी?
यदि आपकी कृषि भूमि जन आधार से लिंक नहीं है, तो आप केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि, फसल खराबे का अनुदान, पीएम फसल बीमा योजना, मुआवजा, और गिरदावरी लाभ से वंचित हो सकते हैं।