1176
views
views

सीधा सवाल। गंगरार। "सम्मान व अभिनन्दन किया। चित्तौड़गढ़ के भरत बाग में विगत दिनों सम्पन्न अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महाअधिवेशन में महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी द्वारा मधुसूदन शर्मा पंचारिया को महासभा के उप प्रधानमंत्री पद पर मनोनीत करने पर राशमी रोड स्थित दादूदयाल आश्रम के बीसवें स्थापना दिवस एवम मेहन्त बलराम दास जी की पुण्य स्मृति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दादूदयाल सेवक समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा , ऊंचा आश्रम के मेहन्त कैलाश दासजी व गोल टेकरी आश्रम मेहन्त ज्ञान दास जी ने नव मनोनीत महासभा के उप प्रधानमंत्री मधुसूदन शर्मा पंचारिया को ऊपरना पहना व शाल ओढा स्वागत अभिनन्दन करते हुए शर्मा को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। इधर शर्मा ने मेहन्त द्वय से आशीर्वाद भी लिए। इस अवसर पर मांगीलाल सरेकू, भजन रचयिता व गायक पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा, भजन गायक रामलाल नोग्या, तुलसीराम बरिया, नारायण लाल सुथार, रूप लाल, इन्द्र मल , सूरजमल नोग्या, हस्तीमल सुराणा, गणपत लाल सरेकु, प्रहलाद राय बरिया, गोपाल पांचाल, अनिल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, हरीश शर्मा, अंकित शर्मा, मोहनलाल सरेकु, राम लाल लुहार, कन्हैया लाल गंधर्व, रतन लाल टेलर सहित कई उपस्थित श्रद्धालुओं ने शर्मा पंचारिया का सम्मान करने पर हर्ष व्यक्त किया।