1512
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। माली समाज द्वारा भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। समाज के अमृत माली ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 जनवरी को चित्तौड़गढ़ स्थित किशनदास जी की बगीची में आयोजित होने वाला था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित किया गया है। कार्यक्रम अब कुछ समय बाद भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। सावित्री बाई फुले संस्थान के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हेमराज माली के नेतृत्व में समाज के सभी प्रमुख सदस्य इस निर्णय पर सहमत हुए। बैठक में समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे, जिनमें नंदराम दगदी, मांगी लाल तुर्कलिया, कन्हैया लाल धुवारिया, कन्हैया लाल दगदी (पार्षद), डालचंद खेतपालिया, प्रेम दगदी, रतन दगदी, शिव माली फ्लावर, किशन दगदी, शोभाग चौहान, कन्हैयालाल (ठेकेदार), बाबूलाल डीया, शोभाग पांडोली, और कमलेश मास्टरसाब शामिल थे।