views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के रॉयल ग्रुप ने नववर्ष के पहले दिन अपना 13 वाँ वस्त्रदान अभियान आदिवासी अंचलों में सफलतापूर्वक संपन्न किया। अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के दुर्गम और अनछुए क्षेत्र जोड़मिया फला, पाटीया, पटेल फला, माला फला, सिंगोड़ीया फला, दामा फला, कालाकोट और बुलबुला महादेव आदि में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को नये गर्म ऊनी स्वेटर, टोपी और कंबल वितरित किए गए। "एक छोटी सी मदद, किसी के चेहरे की मुस्कान" थीम पर आधारित इस अभियान के माध्यम से ग्रुप ने मानवता की निस्वार्थ सेवा की मिसाल पेश की। अभियान का प्रचार-प्रसार पिछले पूरे दिसंबर माह सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया। इस दौरान नगर और अन्य राज्यों के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ऊनी वस्त्रों तथा दान राशि के रूप में सहयोग प्रदान किया। ग्रुप के लोकेश जायसवाल ने बताया कि यह अभियान बीते 13 वर्षों से अनवरत जारी है। उन्होंने भामाशाहों और सेवाभावी सदस्यों को इस सफलता का श्रेय देते हुए कहा, "सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों के चेहरों पर आई मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है।"
इस अभियान में राकेश गायरी, अशफ़ाक खान, सिद्धार्थ नलवाया, बनवारी जोशी, राजकुमार गायरी, शाहिद खान, दिलीप द्रोणाचार्य शर्मा, मनीष शर्मा, हरिओम सोलंकी, गजेंद्र जायसवाल, वीरा जायसवाल, आयुष जोशी, हिमांशु जायसवाल, अनंत शर्मा, जुबेर खान, हार्दिक गायरी और अहमद खान सहित कई युवा सदस्यों ने सेवाएं प्रदान कीं।