3045
views
views
आधुनिक तकनीकी मशीनों से आमजन को और अधिक सुविधाएँ मिलेगी

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सैंती में भगवान महावीर मानव सेवा समिति द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी सेन्टर पर शुक्रवार 3 जनवरी को नवस्थापित रोबीटीहेण्ड एवं पीईएमएफ मशीनां का प्रदीप मट्ठा, मधु मट्ठा, प्रांजल मट्ठा एवं परिवार द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष राजेन्द्र दोशी, सचिव रोशन लाल लोढ़, उपाध्यक्ष नवीन पटवारी, सदस्य नवनीत मोदी, अशोक सेठिया, प्रकाश पोखरना, ललित सेठिया, सत्यप्रकाश निगम, बलवन्त सिंह सिसोदिया, महेन्द्र संचेती, एसडी गुप्ता, शैलेन्द्र निगम, शांतिलाल जारोली, गणेशलाल डूंगरवाल, कनकमल मेहता उपस्थित रहे।
थैरेपी सेन्टर की डॉ. मोनालिसा भट्ट ने बताया कि नवस्थापित उच्चस्तरीय आधुनिक मशीनें फीजियोथैरेपी सेन्टर के लिए बड़ी उपलब्धियाँ है। इससे चित्तौड़गढ़ में आमजन को बहुत ही कम दर पर उच्च स्तरीय थैरेपी की सुविधाएँ मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक एवं सायं 2 बजे से 6 बजे तक नियमित रूप से डॉ. गुनगुन माथुर की सेवाएँ उपलब्ध रहेगी।