views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के निम्बाहेड़ा रोड़ स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर घर लौट रहे एक युवक से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल छीन ली। पीड़ित नितिन पुत्र कैलाश यादव, निवासी यादव मोहल्ला ने मामलें को लेकर छोटीसादड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में बताया कि वह पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद अपनी मोटरसाइकिल (हीरो एक्सट्रीम, नंबर RJ35SS4914, मॉडल 2024, ब्लैक कलर) से घर लौट रहा था। जब वह अचलपुरा रोड स्थित आशीर्वाद भवन के पास पहुंचा, तो तीन अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल रोककर उसे कहा कि उसकी गाड़ी की लाइट काम नहीं कर रही है। जब नितिन गाड़ी की स्थिति देखने लगा, तभी आरोपियों ने चाकू दिखाकर उसे डराया और उसकी मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। नितिन ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह उनका पता नहीं लगा सका। पीड़ित ने तुरंत छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।