views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित जी के सानिध्य में भगवान नरसीजी के चरित्र पर आधारित भव्य नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन 11 से 14 जनवरी 2025 तक लालजी का खेड़ा में किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और अंतिम चरण में हैं। कथा को लेकर जिलेभर में धार्मिक उत्साह का माहौल है। विभिन्न स्थानों पर पीले चावल बांटे गए और निमंत्रण दिए गए। सैकड़ों प्रभात फेरियां निकाली गईं, जिससे आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौ माता की सेवा और सुरक्षा को बढ़ावा देना है। राकेश पुरोहित जी ने बताया कि वर्तमान में गौ माता की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। बहुत-सी गायें घायल, बीमार और बेसहारा होकर दर-दर भटक रही हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए लालजी का खेड़ा में "गैया मैया चिकित्सालय" स्थापित करने की योजना है। यह चिकित्सालय बीमार और घायल गौ माताओं की देखभाल और उपचार के लिए समर्पित होगा। आयोजनकर्ताओं ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें और भगवान नरसीजी के पावन चरित्र पर आधारित इस कथा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त करें। कथा के दौरान विशेष धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा। लालजी का खेड़ा में धार्मिक और सामाजिक जागरूकता का यह आयोजन क्षेत्र में विशेष स्थान बनाएगा।