views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। लायंस क्लब निंबाहेड़ा गोल्ड एवं गोविंद लाल संजय कुमार सोनी के संयुक्त तत्वावधान में क्लब अध्यक्ष गोविंद लाल सोनी के जन्मदिन पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक श्रीचंद कृपलानी एवं संभागीय अध्यक्ष लायन सुरेश तोतला रहे।
शिविर का शुभारंभ भगवान गणेश की आराधना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। साथ ही मेल्विन जोंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को औपचारिक रूप दिया गया। रक्तदान शिविर संयोजक कुलदीप नाहर एवं शिविर प्रभारी डॉ. लायन आर.आर. बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान कुल 131 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस रक्तदान शिविर में चार जोड़ों ने भी रक्तदान कर प्रेरणादायक योगदान दिया। क्लब सचिव सीए नितेश शर्मा ने बताया कि आयोजन में निंबाहेड़ा के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं क्लब सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्लब अध्यक्ष गोविंद लाल सोनी का जन्मदिन मनाने के लिए सभी ने केक काटकर बधाई दी। इस अवसर पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी अपना योगदान दिया, जिनमें ATBF, लाइनेस क्लब तेजस्विनी, स्वर्णकार समाज, हेल्पिंग हैंड सोसाइटी, जैन दिवाकर युवा संघ, और अन्य प्रमुख संगठन शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष गोविंद लाल सोनी एवं क्लब के अन्य वरिष्ठ और युवा सदस्यों ने किया। शिविर में निंबाहेड़ा के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष अशोक जाट और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।