1995
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 के लिए प्रतापगढ़ जिले में 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा जिले के आठ उपखंड केंद्रों के 30 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। प्राचार्य मंजू लता ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रतापगढ़ जिले से कुल 7804 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों को अपने-अपने ब्लॉक में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचना होगा। उन्हें प्रातः 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, स्कूल परिचय पत्र या किसी अन्य अधिकृत पहचान पत्र की मूल प्रति लेकर आनी होगी। प्रवेश पत्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
परीक्षार्थियों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए विद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9760588777 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।