3528
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बीआरकेजीबी अपने 13 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसके तहत एक दिवस को महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक दिन सेवा दिवस को मधुवन, चित्तौड़गढ़ स्थित झानदीप केयर होम में अनाथ व एच. आई. वी. संक्रमित बच्चों को जैकेट तथा फल का वितरण किया। गत दिवस शनिवार को बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्राहक संघोष्ठी का आयोजन किया गया । तथा रविवार को बैंक स्टाफ हेतु स्थानीय निजी रिसोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात बैंक स्टाफ द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक के नेतृत्व में वृक्षारोपण से की गयी । सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक कवीश कुमार शर्मा एवं बैंक स्टाफ एवं उनके परिजनो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दि गयी । कार्यक्रम समापन पर उप क्षेत्रीय प्रबन्धक वी बी कपूर द्वारा धन्यवाद दिया गया। उल्लेखनीय हे कि बीआरकेजीबी कि चित्तोडगढ़ क्षेत्र में 66 शाखा तथा लगभग 350 बैंक मित्र है इनके द्वारा क्षेत्र में 4000 करोड़ का व्यवसाय किया जा रहा है बैंक का चित्तोडगढ़ क्षेत्र में NPA 2.00% से भी कम है। सभी शाखा लाभ अर्जित कर रही है । सामाजिक सुरक्षा एवं सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम यथा NRLM, पीएम विश्वकर्मा एव पीएम स्वनिधि आदि योजनाओ में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है जिसकी जिला प्रशासन द्वारा भी प्रशंशा कि गई है।