1134
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता खेमराज गुर्जर ने बताया की नगर पालिका कपासन द्वारा पांच बत्ती चौराहे से अविविनिलि ऑफिस के सामने स्थित सामुदायिक भवन तक नाला निर्माण किया जा रहा है।इस दौरान लगभग 7 दिन तक पांच बत्ती चौराहे से गुजरने वाले ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गो से संचालित किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ की ओर से आने वाली बसें एवं अन्य वाहन शिवाजी चौक से गुलाब सागर की पाल होते हुए पुनः फोरलेन की तरफ अथवा सेठ जी की बगीची की ओर जा पाएंगे। इसी प्रकार उदयपुर से कपासन की ओर आने वाली बसें अपने यात्री सेठ जी की बगीची के पास उतार कर गुलाब सागर की पाल होते हुए उन्हें फोरलेन की तरफ जा सकेगी। इसी प्रकार धमाणा की ओर से आने वाली बसें यात्रियों को चुंगी नाका पर उतार कर कृषि उपज मंडी होते हुए हाईवे स्थित सुंदर सिंह भंडारी बस स्टैंड तक पहुंचेगी। नगर पालिका अध्यक्षा मंजू देवी सोनी ने आमजन से आग्रह किया की 7 दिन तक अपने वाहन हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर पालिका द्वारा जारी विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करें।