1659
views
views
कदम से कदम मिलाते हुए निकला शौर्य संचलन, हुआ स्वागत

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। गीता
जयंती के उपलक्ष्य में निम्बाहेडा बजरंग दल द्वारा नगर में शौर्य संचलन यात्रा का आयोजन किया गया । शौर्य संचलन में निम्बाहेडा नगर और निम्बाहेडा ग्रामीण के विभिन्न खंड से बजरंग दल के दायित्ववान कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। विश्व हिन्दु प् रिशद के जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी ने बताया कि श्री ढ़ाबेश्वर महादेव परिसर में दोपहर 2 बजे सम्पत रखा गया था तत्पश्चात रामद्वारा के संत माणक राम जी महाराज के आर्शिवचन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमें जिले एवं प्रखण्ड के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे विभाग मन्त्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सभी को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि 1984 में तत्कालिन सरकार द्वारा राम जानकी रथ की सुरक्षा देने से इन्कार कर दिया था तब संत महात्मा के आव्हान पर युवाओं की टीम ने इस जिम्मेदारी को अपने कन्धो पर लिया और इसे बजरंग का नाम देते हुऐ बजरंग दल की विधिवत स्थापन हुई तत्पश्चात अमरनाथ यात्रा एवं वेष्णो देवी यात्रा में भी आतंकवादियों ने अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया तब भी बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने अपने बल से यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर यात्रा करवाई जो अवरत चालु है उन्होने कहा आज के युवाओं को अन्य गतिविधियों के बजाय बजरंग दल से जुडना चाहिये जिससे बजरंग दल को मजबुती मिलेगी। उन्होने कहा देश की स्थिति को देखते हुऐ हमें जागना होगा ओर जगाना होगा नहीं हो वह दिन दूर नही की हमेें हमारे इर्दगिर्द बांग्लादेश जेसी स्थिति आने वाले दिनो में देखने को मिले। धर्म सभा में प्रांत सहमन्त्री शशी कुमार इन्दोेरिया, जिला मन्त्री भरत पालिवाल, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र धूत, जिला संयोजक गोविन्द पाटीदार जिला सह सहयांजक शमशेर सिंह, बजरंग दल नगर संयोजक दिनेश माली ग्रामीण संयोजक महेश टेलर मंचासीन रहे सभी का परिचय जिला सह मन्त्री दिलीप जायसवाल ने करवाया स्वागत उदृबोधन जिला मन्त्री भरत पालिवाल ने दिया संचालन रजनीश गोठवाल ने किया धर्म सभा में पूर्व केबीनेट मन्त्री एवं विधायक श्री चंद कृपलानी एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी एवं सेंकडो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे। धर्म सभा के आरम्भ में वाहिनी प्रमुख सुनील वाथरा एवं दिपक अग्रवाल ने ध्वज वन्दन कर प्रार्थना की गई सभा उपरांत दो डीजे के साथ दो दो की पंक्ति में शौर्य संचलन अतिथीयों ने केसरीया ध्वज फहराते हुऐ नगर संयोजक दिनेश माली एवं ग्रामीण संयोजक महेश टेलर नेतृत्व में शूरू किया जो नगर के दशहरा मैदान स्थित श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुआ, जो शिव कॉलोनी, श्री घास बावजी, कोतवाली थाना, मोती बाजार, सदर बाजार, चित्तौड़ी गेट, विजय चौक, हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से, विवेकानंद सर्किल, राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर से पंजाब नेशनल के सामने होते हुए जैन स्ट्रीट, महाराणा प्रताप सर्कल, शेखावत सर्कल, परशुराम सर्किल, इंदिरा कॉलोनी, नीमच रोड़ से कासोद गेट होते हुए पुनः श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुआ। संचलन में बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य व कार्यकर्ता शामिल हुए और शौर्य प्रदर्शन किया। शौर्य संचलन का नगर में जगह जगह कई जगहों पर पुष्प् वर्षा कर स्वागत किया गया। शौर्य संचलन की व्यवस्थाओं में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया जगह जगह हर चौराहे पर पूलिस जाप्ता दिखाई दिया वही कोतवाली एवं सदर थानाधिकारी सहित जिले के अन्य बडे अधिकारी भी मोके पर दिखाई दिये।

